Loading...
Welcome To Government Inter College
अनुशासनात्मक कार्यवाही

अनुशासनात्मक कार्यवाही :

प्रवेश लेने के पूर्व अभिभावक और विद्यार्थी इस बात को समझ लें कि यूनिफॉर्म, बाल,नाखून को ले कर विद्यालय के नियमों के उल्लंघन, विद्यालय परिसर में किसी भी तरह की मारपीट,विद्यालय परिसर में मोबाइल लाना, वीडियो/फोटो बनाना , निचली कक्षाओं के विद्यार्थियों को धमकाना,परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग या अन्य किसी भी प्रकार अध्यापकों द्वारा दिए अनुशासनात्मक निर्देशों के अवहेलना की स्थिति में बिना किसी पूर्व सूचना के आपके पाल्य/पाल्या का नाम काट दिया जायेगा। अभिभावकगण से आग्रह है कि इन शर्तों से सहमत होने पर ही अपने बालक/बालिका का नाम विद्यालय में लिखवाएं।