Extra Curricular Activities photos
यहां आगंतुकों के लिए चित्र गैलरी है:

विज्ञान प्रदर्शनी दिवस पर विशेष आमंत्रित अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रूबी मिश्रा जी का स्वागत कार्यक्रम

(विद्यालय के विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ श्री नीरज कुमार सिंह, श्री श्रीकांत पाल,श्री आशीष कुमार सिंह, श्री विजय कुमार रावत, श्री अनुराग सिंह यादव , श्री अमर नाथ )

पुरस्कार प्राप्त कर प्रतिभागियों के चेहरे खिलें।

वृक्षारोपण अभियान 2024 में छात्रों के साथ श्री अरविंद कुमार विश्वकर्मा (सहायक अध्यापक) श्री अमित कुमार सिंह (कृषि वोकेशनल ट्रेनर)

श्री अनुराग सिंह यादव (सहायक अध्यापक), श्री अमित कुमार सिंह (व्यवसायिक शिक्षा ट्रेनर –कृषि) और श्री राजबली जी वृक्षारोपण अभियान 2024 के लिए वन विभाग से पौधे एकत्र करने के बाद ।

(प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते विद्यार्थी)

("जल संरक्षण" पर एक जागरूकता अभियान)
बाएँ से दाएँ -श्री शिशिर कुमार (प्रवक्ता), श्री सूर्यकांत कुशवाहा(प्रवक्ता), श्री आशीष कुमार सिंह (सहायक शिक्षक) श्री विजय कुमार रावत (प्रवक्ता), श्री रविशंकर सिंह (प्रवक्ता)

(टिटनस प्रतिरोधी टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोन के सहयोग से आयोजित)

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विद्यार्थियों के साथ श्री लाल मोहम्मद( व्यायाम शिक्षक) एवं श्री नीरज कुमार सिंह (सहायक अध्यापक)

(स्वतंत्रता दिवस समूह फोटो दाएं से बाएं श्रीमती चिंता जयसवाल, श्रीमती तैबुन निशा, श्रीमती गीता देवी, कुमारी ज्योति जयसवाल, श्रीमती शांति जयसवाल, श्री दुर्गेश, श्री बलवंत शर्मा, श्री प्रवीण कुमार, श्री अरविंद कुमार पासवान, श्री अमर नाथ, श्री लाल मोहम्मद, श्री राम भागवत पटेल, श्री चन्द्र शेखर, श्री विजय कुमार रावत, श्री शिशिर कुमार, श्री श्रीकांत पाल, श्री नीरज कुमार सिंह, श्री नन्हक चंद, श्री महंगू राम (पीटीए के अध्यक्ष), श्री अनुराग सिंह यादव, श्री अरविंद कुमार विश्वकर्मा, श्री अशोक मिश्रा, श्री अमित कुमार सिंह, श्री मुनीर)

(स्वतंत्रता दिवस को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में डीआईओएस महोदय,डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारी,अन्य शिक्षकगण के साथ श्री आशीष कुमार सिंह (सहायक अध्यापक) ने प्रतिभाग किया।)

(श्री अनुराग सिंह यादव (सहायक अध्यापक) से प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए प्रतिभागी छात्रा)

जनपदस्तरीय कुश्ती प्रतियोगित 2024 के पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कोन सोनभद्र आयोजन में प्रतिभागी पुरुस्कार प्राप्त करता हुआ|

(श्री अरविंद कुमार विश्वकर्मा (सहायक अध्यापक) से प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए प्रतिभागी छात्रा)

(भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के स्वर पर पुष्पांजलि समर्पित करते श्री रामभगवात पटेल और श्री नीरज कुमार सिंह)