Loading...
Welcome To Government Inter College
News corner
 
 
 
 

पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कोन सोनभद्र में बाल विवाह की कुप्रथा उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।

 
 

पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कोन सोनभद्र में पंख करियर गाइडेंस प्रोग्राम के तहत आयोजित हुआ करियर मेला। पोस्ट ऑफिस से श्री आशीष कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर श्री आर्यन कुमार, लोक निर्माण विभाग से जूनियर इंजीनियर और पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कोन के शिक्षक श्री विजय कुमार रावत,श्री सूर्यकांत कुशवाहा,श्री रामभगवत पटेल,श्री आशीष कुमार सिंह,श्री अनुराग सिंह यादव,श्री नीरज पटेल ने विद्यार्थियों को करियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। मंच संचालन श्री श्रीकांत सर द्वारा किया गया। पंख पोर्टल के नोडल श्री अरविंद कुमार कार्यक्रम के संयोजक थें। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री शिशिर कुमार द्वारा सभी आगंतुकों और विद्यालय स्टाफ को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Click Here...

 

 
 
 
 
अध्ययन यात्रा दिनांक 29/10/25
 
 
अध्ययन यात्रा दिनांक 29/10/25
 
अध्ययन यात्रा दिनांक 29/10/25

मिशन शक्ति के तहत संभाला कोन थाने का कार्यभारClick Here…

समस्याओं का हल आत्महत्या नहीं बातचीत है Click Here…

 

मिशन शक्ति 12वीं की छात्रा गोल्डी बनी थाना अध्यक्ष सुनी महिलाओं की फरियादClick Here…

 

Viksit Bharat Buildathon 2025 - State VC Meeting 24 Sep PPT Click Here...

 
 
पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कोन में विद्यालय स्तरीय विज्ञान में पदक पा कर खिले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के चेहरे।
 
 
सुसाइड प्रिवेंशन वीक के तहत किशोर स्वास्थ्य मंच के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए हुवे टीम में डॉक्टर हिमांशु, काउंसलर स्वाति पांडे, श्री सौरभ सिंह साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कमलेश कुमार जी ,सिस्टर गीता देवी (एल एच बी), सिस्टर प्रभावती के द्वारा पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कोन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री विजय कुमार रावत, श्री सूर्यकांत कुशवाहा, श्री रामभगवत पटेल, श्री आशीष कुमार सिंह, श्री नीरज कुमार सिंह, श्री अनुराग सिंह यादव,कार्यालय सहायक श्री बजरंगी लाल गुप्ता उपस्थित रहें।
 
 
पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कोन सोनभद्र में राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के उपलब्धियों पर विभिन्न शिक्षकों ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री नीरज कुमार सिंह ,श्री रामभवत पटेल,श्री अनुराग सिंह यादव, डॉ०सूर्यकांत कुशवाहा,श्री विजय कुमार रावत, प्रभारी श्री शिशिर कुमार,डॉ०श्रीकांत,खेल शिक्षक श्री लाल मोहम्मद,डॉ०अरविंद कुमार, श्री आशीष कुमार सिंह, उपस्थित रहें।
 
 
 
रिवाइज्ड व्यवसायिक शिक्षा योजना के तहत एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (कृषि) श्री अमित कुमार व श्री आशीष सिंह ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री शिशिर कुमार के मार्गदर्शन में व्यवसायिक शिक्षा (कृषि) में विद्यार्थियों को करियर अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को बतलाया।इस अवसर पर व्यवसायिक शिक्षा के ट्रेनर श्री अमित कुमार सिंह ने मंच संचालन किया तथा इस अवसर पर श्री विजय कुमार रावत,श्री अनुराग सिंह यादव,श्री लाल मोहम्मद,श्री आशीष कुमार सिंह , श्री नीरज कुमार सिंह उपस्थित रहें।
 
 
 

मिर्जापुर में मंडलीय भारतोलन प्रतियोगिता: 8 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित, कई प्रतिभाएं हुए शामिल    Click Here...

 
प्रिंस कुमार कक्षा 11c( 88 )किलोग्राम वर्ग प्रदेश के लिए क्वालीफाई विश्व प्रताप सिंह 11c सेकंड प्लेस
 
 
 
 
 
 
मिर्जापुर मंडल स्तरीय 90 किलो भार वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के उपरांत राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए चयनित पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कोन सोनभद्र का चयनित छात्र प्रिंस कुमार
 
 
 

रॉबर्ट्सगंज में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता:7 भार वर्गों में हुए मुकाबले, कई लोग रहे मौजूद |   Click Here...

जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पीएम श्री जीआईसी कौन बना ओवर आल चैंपियन |   Click Here...

अमर उजालाClick Here...

कुश्ती प्रतियोगिता में पीएम श्री जीआईसी कौन बना ओवर आल चैंपियनClick Here...

ScholarshipClick Here...

Agricultural scienceClick Here...

SeicnceClick Here...

महिलाओं और बच्चों हेतु प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रमClick Here...

Teachers-Handbook-nurturing-Hindi   Click Here...

रंगारंग कार्यक्रम के साथ समर कैंप 2025 का समापन   Click Here...

Cyber jagrukata   Click Here...

 

मतदाता जागरूकता हेतु कॉमिक्स चाचा चौधरी और चुनावी दंगल  Click Here...

 

News of admission processs in Polytechnic Colleges in UP Click Here...

 
 

Click Here...

Click Here...

छात्रों को कराया शैक्षणिक भ्रमण शिक्षा के अन्य आयामों को जाना Click Here...

 

टीवी रोग के लक्षण उपाय और उपचार के प्रति छात्रों को किया जागरूक Click Here...