Message From Principal
उत्तरप्रदेश के दूसरे सबसे बड़े जिले के रूप में प्रख्यात सोनभद्र में स्थित विद्यालय पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कोन की स्थापना 1974 में हुई। इस क्षेत्र विशेष की प्रतिभा प्रसून को इस विद्यालय परिसर में फलने फूलने का मौका दे कर राष्ट्र निर्माण में अपनी पुष्पांजलि समर्पित करने को विद्यालय कृत्संकल्प है। विद्यालय में स्थापित कंप्यूटर लैब, ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, आर ओ वाटरप्लांट की स्थापना ,लाइब्रेरी के सुगम और सक्रिय संचालन से नवीनतम मानकों को गढ़ते हुए तथा विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए विद्यालय सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर उतारने को भी निरंतर प्रयासरत है।